लखनऊ

ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मौके पर 29 जून दिन गुरुवार को सुबह छह बजे से नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान लखनऊ के 25 स्थानों पर वाहनों का डायवर्जन नमाज खत्म होने तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ने दी। उन्होंने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था के साथ सामान्य जन के आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक डायवर्जन किया जाएगा।

इधर रोक रहेगी

-सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे कांसिंग तिराहे से वाहन पक्कापुल होकर टीले वाली मस्जिद नहीं जाएगी।
इधर से जाएं
-यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर निरालानगर से आईटी होकर जा सकेंगे।
इधर रोक रहेगी
-हरदोई रोड या बालागंज चौराहा से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं
यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-घंटाघर या नीबू पार्क व रूमीगेट चौराहा से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

-यह वाहन कोनेश्वर तिराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-मेडिकल चौराहे से वाहन फूल मंडी होकर नींबू पार्क, रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर नही जा सकेगा।

इधर से जाएं
-यह वाहन मेडिकल कालेज चौराहा, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेगा।
इस रास्ते भी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी
शाहमीना तिराहे से टीले वाली मस्जि, डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर, एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर, बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव हैदरगंज की ओर, नाका से ऐशबाग ईदगाह की ओर, यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।  

ऐशबाग ईदगाह सिर्फ नमाजियों के वाहन जा सकेंगे
यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाले वाहन केवल नमाजियों को छोड़कर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा रकाबगंज पुल चौराहे से, ऐशबाग पुल के नीचे नाका की ओर, राजेंद्र नगर चौराहे से ओवरब्रिज की ओर, बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैयालाल रोड से, रस्तोगी इंटर कॉलेज की ओर से, पीली कॉलोनी तिराहा की ओर से, एसएन मिश्रा तिराहे की ओर से, ऐशबाग ईदगाह तिराहे से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ऐशबाग ओवर ब्रिज के नीचे से ऊपर अपने गंतव्य को जा सकेगा।