भोपाल
नगरीय निकायों के चुनाव में आज नाम वापसी के बाद मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। नाम वापसी के बाद मैदान में शेष रह गए सभी उम्मीदवारों को आज ही चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार और चुनावी शोर आज से बढ़ जाएगा। प्रदेश में नाम वापसी के पहले महापौर पद के 175 और पार्षद पद के 33 हजार 683 उम्मीदवार मैदान में शेष थे।

कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों की मान-मनऊअल के बाद इनमें से सैकड़ों उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन पत्र वापस ले लिए। नाम वापसी के लिए प्रकिया जारी है। शाम तक मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। नाम वापसी के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और अन्य राजनीतिक दल तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद महापौर और पार्षद पद के लिए चुनाव प्रचार और तेज हो जाएगा।  

उज्जैन: मुख्यमंत्री महाकाल दर्शन के बाद करेंगे जनदर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनावी सभाओं का आगाज करेंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम चौहान के साथ चुनावी सभाओं में शामिल रहेंगे। उज्जैन पहुंचने के बाद सीएम चौहान सीधे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान रथ पर सवार होकर पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सती गेट, नई सड़क, दौलत गंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा चौराहा टावर होते हुए शहीद पार्क पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।