अमरपाटन
जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग  सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिलाधिकारी सुरेंद्र जैन के निर्देशन में तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे अमरपाटन उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हो रहे विकासखंड स्तरीय समर कैंप का हुआ समापन।

विश्व योग दिवस के अवसर पर योग तथा प्राणायाम की क्रिया कराने के पश्चात समर कैंप का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रहलाद द्विवेदी, कन्या विद्यालय प्राचार्य अनिल सिंह, विशिष्ट अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह, प्रधानाध्यापक ओम नारायण गुप्ता, प्रधानाध्यापक बाबूलाल त्रिपाठी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवक कल्याण विभाग विकास खंड प्रभारी पूनम पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रहलाद द्विवेदी द्वारा खेल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे मे बताते हुए खेलों की महत्ता से अवगत कराकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया। विकास खंड प्रभारी पूनम पटेल द्वारा बताया गया कि 22 मई से आयोजित होने वाले इस खेल में 119 बालक बालिकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। समापन के उपरांत छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार का वितरण किया गया। समर कैंप प्रशिक्षण दे रहे उत्कृष्ट विद्यालय क्रीड़ा प्रभारी शिव कुमार पटेल, कन्या अमरपाटन क्रीड़ा प्रभारी नरेंद्र सोनी, फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र पटेल, बालीबाल कोच विपिन सोनी सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।