भोपाल
विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के लगभग 6 साल पहले भर्ती हुए आरक्षकों को अब जाकर अपनी पसंद के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। अब यहां के कई जवान जिला पुलिस बल, स्पेशल ब्रांच में पदस्थापना पा सकेंगे। चयन के बाद इन्हें इनकी पसंद  की जगह पर पदस्थ न कर एसएएफ में पदस्थ कर दिया गया था। अब पुलिस मुख्यालय इस पर जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर उन्हें नौकरी से पूर्व भरे फार्म के अनुसार च्वॉइस फिलिंग के आधार पर  पोस्टिंग में प्राथमिकता देगा। यह पोस्टिंग ओबीसी के साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले आरक्षकों को ही मिलेगी।

वर्ष 2016 की पुलिस भर्ती में आरक्षित ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग  के अभ्यर्थी मेरिट में टॉप होने पर उनका चयन अनारक्षित वर्ग में किया गया था, जबकि इन्हें आरक्षित वर्ग के अनुसार उनकी पसंद की च्वॉइस फिलिंग के आधार पर पोस्टिंग देना थी लेकिन उनको उनकी पसंद च्वॉइस फिलिंग के आधार पर पोस्टिंग नही दी गई। उस वक्त आरक्षकों ने च्वॉइस फिलिंग अनुसार पोस्टिंग दिए जाने की मांग भी की थी। पुलिस मुख्यालय ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया। अब पुलिस मुख्यालय ने तमात कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद इन्हें इनकी च्वॉइस फिलिंग के अनुसार पोस्टिंग दिए जाने की तैयारी की है। यदि ऐसा हुआ तो एसएएफ के आरक्षित वर्ग के कई आरक्षक जिला पुलिस बल और स्पेशल ब्रांच में पदस्थापना पा सकेंगे।