03 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली
नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खुटार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 2 युवकों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेप बेचने की तैयारी में थे।

गौरतलब है कि खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कृष्णकुमार वर्मा पिता रामकलेश पनिका निवासी बैढन अपने साथी के साथ मिलकर हीरो एच एफ डिलक्स मो०सा० क एमपी 66 एम.के. 5817 से अवैध मादक पदार्थ गांजा हरे रंग के कपडा के झोले में लेकर ग्राम चितरबईकला नई पुलिया बरहवाडोरी के पास लेकर बिक्री करने के लिए खडे हैं।

जिस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश, अति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक व कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार सुरेन्द्र यादव द्वारा हमरा स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की। जहां उन्होंने आरोपी कृष्णकुमार वर्मा एवं उसके साथी (विधि विरुद्ध अपचारी बालक) को पकड़ा। पुलिस को उनके पास से 3 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। जिसे जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमाक 136/22 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयो को माननीय न्यायालय बैढन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इनका रहा विशेष योगदान
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उनि सुरेन्द्र यादव, सउनि बी.एल.सेन, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, विजय पटेल, आर.अशोक प्रताप सिंह, अशोक यादव, अनूप सिंह, दशरथ मांझी म.आर. शिखा मालवीया, नायक अनिरूद्ध योगी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।