शहडोल
संभागीय मुख्यालय के जिला जेल शहड़ोल अधीक्षक सहित अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक, मुख्य जेल प्रहरी और जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। भोपाल जेल मुख्यालय से यह कार्रवाई की गई। शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय, अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी सहित, मुख्य प्रहरी राय सिह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अतिरिक्त महा निदेशक जेल और सुधारात्मक भोपाल डा जीआर मीणा के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जेल में पैसा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गोपाल तक पहुंच गया और कार्रवाई हो गई।मुख्य प्रहरी राय सिह मरावी एवं प्रहरी राम कुमार शाक्य का जेल में पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं जेल मुख्यालय कंट्रोलरूम को बिना सूचना दिए शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय व अनूपपुर प्राभारी जेल उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी जबलपुर व सतना जाने पर कार्यवाही की गई।

अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी के बिना सूचना गायब रहने का फायदा उठाकर जेल कर्मचारी जेल में कैदियों के परिजनों से पैसा ले रहे थे। स्वजनों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। किसी माध्यम से यह वीडियो भोपाल मुख्यालय तक पहुंच गया और वहां से तत्काल कार्रवाई कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जिला जेल शहडोल और अनूपपुर में जेल के अंदर कैदियों तक सामग्री पहुंचाने के बदले पैसा लेने की शिकायतें हो रही थी लेकिन कोई पुख्ता प्रमाण ना होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। इस बार जब वीडियो वायरल हुआ तो जेल प्रबंधन ने बिना कोई सवाल जवाब किए चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। चारों निलंबित कर्मचारियों को भोपाल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।