कनाडा
1985 में एयर इंडिया बम विस्फोट मामले में बरी किए गए बिजनेसमैन और पंजाबी मूल के कनाडाई सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक, मलिक को इसलिए मारा गया कि उन्होंने कथित तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने सिख समुदाय के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए अभूतपूर्व कदमों के लिए आभार व्यक्त किया था।

बता दें कि जनवरी में कनाडा में रहने वाले सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पत्र लिखकर मोदी सरकार द्वारा सिख समुदाय के लिए उठाए गए कई अभूतपूर्व सकारात्मक कदमों के लिए उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि रिपुदमन सिंह पर कभी खालिस्तानी होने का आरोप भी लगा था। यहाँ तक उनके ऊपर 1985 में हुए एक बम ब्लास्ट मामले में लम्बे समय तक कनाडा में केस भी चला था। हालाँकि इसमें उन्हें बरी कर दिया गया था।