ब्रिटिश
ब्रिटिश अभिनेता जूलियन सैंड्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटिश एक्टर जूलियन सैंड्स के निधन की पुष्टि हो गई है। आपको बता दें कि एक्टर जूलियन सैंड्स दक्षिणी कैलिफोर्निया के बर्फीले पहाड़ों में सैर के दौरान लापता हो गए थे। पांच महीने लापता रहने के बाद अब उनके मौत की पुष्टि हो गई है। खबर है कि जूलियन सैंड्स ने 65 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

जूलियन सैंड्स की मौत का खुलासा
काउंटी शेरिफ विभाग की तरफ से बताया गया है कि गत 25 जून 2023 को कुछ यात्रियों को मानव कंकाल मिले थे। इन यात्रियों को जहां से कंकाल मिले थे, यह वही इलाका था, जहां ब्रिटिश एक्टर जूलियन सैंड्स पांच महीने पहले लापता हुए थे। सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने एक बयान में बताया कि कैलिफोर्निया के पैदल यात्रियों से उन्होंने संपर्क किया था। विभाग का कहना है कि अवशेषों की पहचान के लिए उन्हें कोरोनर भेजा गया था।

माउंटेन हाइकिंग पर गए थे जूलियन सैंड्स
काउंटी शेरिफ विभाग ने बताया है कि एक्टर की मौत कैसे हुई, इस बात की जांच की जा रही है। विभाग के अनुसार, जूलियन सैंड्स गत 13 जनवरी 2023 से गायब थे। वह सैन गेब्रियल पर्वत के बाल्डी बाउल क्षेत्र में अकेले हाइकिंग के लिए गए हुए थे। जानकारी के अनुसार, माउंट बाल्डी के नीचे एक ढलान है, जो हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहती है। जनवरी में मौसम विभाग ने बर्फबारी के कारण यहां जाने वाले यात्रियों को चेतावनी जारी की थी। उस समय तापमान भी बहुत कम था।

भारी बर्फबारी के चलते फंस गए थे एक्टर
विभाग ने बताया कि कम तापमान और भारी बर्फबारी की वजह से कई लोग वहां फंस गए थे, जिन्हें बचाया नहीं जा सका था। गत 15 जनवरी 2023 को एक्टर की तलाश करते वक्त पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रेस की थी। लोकेशन से पता चला था कि जूलियन सैंड्स उसी ढलान के पास मौजूद थे जहां विभाग ने चेतावनी जारी की थी। हालांकि अब उनके मौत की पुष्टि कर दी गई है।