इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में बेगुनाह नौजवानों का अपहरण कर रही पाकिस्‍तानी सेना को करारा झटका लगा है। बलूच व‍िद्रोही गुट बीएलए ने पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग मिर्जा और उनके एक र‍िश्‍तेदार का अपहरण कर लिया। बाद में लेफ्टिनेंट कर्नल लईक बेग का शव पाया गया है। बलूच व‍िद्रोहियों का दावा है कि पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने कई बलूचों का जबरन अपहरण करवाया था और उनकी हत्‍या कर दी। बीएलए ने कहा कि उन्‍होंने अपना बदला ले लिया है।

बताया जा रहा है कि यह सैन्‍य अधिकारी पाकिस्‍तानी सेना के 12 आजाद कश्‍मीर रेजिमेंट से जुड़ा हुआ था और वर्तमान समय में मिल‍िट्री इंटेलिजेंस में तैनात था। बलूचिस्‍तान पोस्‍ट के मुताबिक इस सैन्‍य अधिकारी को 12/13 जुलाई की रात को अगवा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह सैन्‍य अधिकारी क्‍वेटा लौट रहा था, इसी दौरान रास्‍ते में कई व‍िद्रोहियों ने हाइवे को बंद कर दिया और वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उन्‍होंने लईक बेग को पहचान लिया और उन्‍हें ह‍िरासत में ले लिया।

'पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने अपने गुनाह को कबूल किया'
पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी के साथ उनका परिवार भी था लेकिन व‍िद्रोहियों ने उन्‍हें जाने दिया। पाकिस्‍तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लईक बेग की हत्‍या कर दी गई है। उसने कहा कि लईक बेग जैरात से क्‍वेटा लौट रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण किया गया। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्‍या में सैनिक भेजे गए हैं। पाकिस्‍तानी सेना ने लईक बेग को तलाश करने के लिए अपने व‍िशेष कमांडो और हेलिकॉप्‍टर लगाए थे लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बाद में सैन्‍य अधिकारी का शव बरामद हुआ।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है और दावा किया है कि उसके व‍िशेष दस्‍ते ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया है। बीएलए ने कहा कि उन्‍होंने सैन्‍य अधिकारी के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। बीएलए ने कहा कि लईक बेग कई बलूच युवाओं के अपहरण और बलूचों के नरसंहार के लिए जिम्‍मेदार थे। बलूच प्रवक्‍ता ने बताया कि पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने अपने गुनाह को कबूल किया था और यही वजह थी कि उन्‍हें मौत की सजा दी गई है। बीएलए ने पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारियों की एक लिस्‍ट बनाई है और चेतावनी दी है कि वे जहां कहीं भी होंगे उनका शिकार किया जाएगा।