तिरुवनन्तपुरम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (28 सितंबर) तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से जीत से हासिल की थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बावजूद भारत के लिए परेशानियां कम नहीं हुई हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खूब रन लुटाए थे. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल बेअसर साबित हुए. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम विश्व कप से पहले डेथ ओवर्स बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी. पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.

यदि टीम इंडिया अपने ही घर में साउथ अफ्रीका टीम को हराती है, तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. मतलब भारतीय टीम अपने घर में पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अब तक अफ्रीकी टीम ने भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का रिकॉर्ड

भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल चुकी है. इनमें से सबसे पहली सीरीज 2015 में हुई, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली. इसके बाद दो सीरीज और हुईं, जो पूरी तरह बराबरी पर खत्म हुईं. आइए जानते हैं
दोनों टीमों का हेड-टु-हेड….

    अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
    सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
    जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही

भारत-अफ्रीका के बीच कुल टी20 सीरीज का रिकॉर्ड

यदि ओवरऑल द्विपक्षीय टी20 सीरीज की बात करें, तो अब तक भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 7 सीरीज हुईं. इनमें से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीन सीरीज जीतीं. जबकि अफ्रीकी टीम ने दो ही सीरीज जीतीं. बाकी दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं.

    कुल सीरीज: 7
    भारत जीता: 3
    अफ्रीका जीता: 2
    ड्रॉ रहीं: 2

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM
दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गोवाहटी, 7.30 PM
तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM

भारत-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM