नई दिल्ली
सावन के पहले सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308 अंकों की बढ़त के साथ 54069 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के से 54228 पर था। वहीं 128 अंक ऊपर 16177 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी। अगर सेक्टोर इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक, आईटी, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी जैसे सभी इंडेक्स हरे निशान पर थे।

भारतीय शेयर बाजारों को लेकर विदेशी निवेशकों का सतर्कता का रुख कायम है। इस महीने अबतक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शेयर बाजारों से 7,400 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं। अमेरिका में मंदी की आशंका और डॉलर के लगातार मजबूत होने से एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं। इससे पहले जून में एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 50,203 करोड़ रुपये निकाले थे।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 15 जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 7,432 करोड़ रुपये निकाले हैं। जून में एफपीआई ने 50,203 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। यह मार्च, 2020 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय एफपीआई ने 61,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।