मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने छोटे सहयोगी दलों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। बीजेपी ने इन सहयोगी दलों को अपने कोटे से कुछ सीटे दी हैं। बीजेपी ने अपने कोटे से महाराष्ट्र की 4 विधानसभा सीट सहयोगी दलों को दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी RPI (A) को भी सीटें दी हैं। महायुति में अठावले की पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया को 2 सीटें दी गईं हैं। कलीना विधानसभा सीट बीजेपी कोटे से और धारावी विधानसभा सीट शिवसेना कोटे से दी गई हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अलावा बीजेपी ने एक सीट युवा स्वाभिमान पार्टी को बडनेरा, राष्ट्रीय समाज पक्ष को गंगाखेड और जनसुराज्य शक्ति पक्ष को शाहुवाडी सीट देने का ऐलान किया है।

बीजेपी ने क्यों दी चार सीटें
अपने चार सहयोगियों को टिकट देने पर बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र में क्षेत्रीय साझेदारों को एनडीए के साथ जोड़े रखने की दृष्टि से अपने सहयोगियों के साथ टिकटें साझा किया है। कलिना की सीट पर उम्मीदवारी मिलने के बाद आठवले की पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। आरपीआई ने कलिना से अमरजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार दोपहर तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें 25 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें कुल 146 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। महायुति में अब तक 260 नाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित गुट शामिल हैं। शिवसेना शिंदे गुट की दो लिस्ट में 65 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।