नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बुधवार, 2 अप्रैल की रात बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन आरसीबी फैंस अपने घरेलू मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से धूमधड़ाका देखने के लिए बेताब थे। हालांकि उनकी उम्मीदों पर पानी तब फिरा जब दूसरे ही ओवर में विराट पवेलियन लौट गए। फिर क्या था हुआ वही जो हर बार होता है, कोहली के आउट होने के बाद उनके फैंस गेंदबाज के सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स की बौछार कर देते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने गेंदबाज को नहीं बल्कि एक्टर अरशद वारसी को लपेट दिया।

दरअसल, विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज का नाम अरशद खान था, मगर नासमझ फैंस ने उनकी जगह एक्टर अरशद खान की प्रोफाइल पर अभद्र कमेंट करना शुरू कर दिए।

कुछ देर बाद अरशद वारसी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और फिर मजे लेने का सिलसिला शुरू हो गया। आप भी देखें मजेदार कमेंट्स-

कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं कि ऐ सर्किट तू कोहली का विकेट क्यों लिया…वहीं कुछ ने विराट कोहली के फैंस की इस हरकत के लिए अरशद वारसी से माफी भी मांगी।

कैसा रहा आरसीबी वर्सेस जीटी मैच?
आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना गुजरात टाइटंस के हाथों ही करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली के फेल होने के बाद बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर टीम 169 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हालांकि इस स्कोर को मेहमान टीम ने 13 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। गुजरात के लिए जोस बटलर ने 73 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।