भोपाल

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस की बैठकों को लेकर कहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ जो भी मीटिंग में कहेंगे वह सभी कांग्रेसी रफ कॉपी लिखते जाएंगे क्योंकि होना कुछ नहीं है। भाजपाइयों के कांग्रेस के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी दिवास्वप्न देख रहे हैं। क्रॉस वोटिंग, पाला बदलने, पार्टी छोड़ने का काला इतिहास कांग्रेस का रहा है। उनकी ओर भगदड़ मची रहेगी। अच्छा है, वह हमारी ओर देख रहे हैं।

मीडिया से चर्चा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के दौरों के लेकर मिश्रा ने कहा कि सिंह जहाँ-जहाँ गए हैं वहाँ का हश्र तो देखो। सत्य और असत्य में अंतर जनता समझती है।

कार्यकर्ता ही नहीं बचे तो कांग्रेस मजबूत कहाँ से होगी। कांग्रेसी नेता बाबा की तरह फेरा लगाकर आ जाते हैं, कभी कार्यकर्ता के साथ खड़े नहीं रहते हैं। मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल-प्रियंका दोनों भाई बहनों को मात्र एक-एक सीट मिली। पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए 15 महीने का कार्यकाल वाटर लू साबित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की कांग्रेस में कोई नहीं सुनता है, इसलिए उनको सर्कुलर जारी करना पड़ रहा है।