नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और चार साल पहले की तरह टीम इंडिया के सामने वही संकट बना हुआ है कि नंबर-4 का बल्लेबाज कौन होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से पहले तक अंबाती रायुडू को इस नंबर पर इस्तेमाल किया गया, लेकिन वर्ल्ड कप 2019 स्क्वॉड में उनको जगह ही नहीं मिली। उसके बाद से श्रेयस अय्यर ने खुद को वनडे इंटरनेशनल में इस बैटिंग ऑर्डर पर स्टैब्लिश किया, लेकिन उनकी चोट ने एक बार फिर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचा रहे सूर्यकुमार यादव को वनडे इंटरनेशनल में बार-बार मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने अभी तक निराश ही किया  है।

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वनडे इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का भविष्य क्या नजर आ रहा है। रोहित ने कहा कि सूर्या लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा रोहित ने यह भी माना कि युवराज सिंह के बाद से टीम इंडिया को नंबर-4 का कोई दमदार बल्लेबाज नहीं मिला है, जो मिला है या तो वह चोटिल हुआ या फिर फॉर्म में नहीं रहा, जिससे टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा ने पीटीआई पर सूर्या को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'सूर्या बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है, वह कई लोगों से बात कर रहा है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। जिससे वह इस फॉर्मेट का माइंडसेट और एटिट्यूड को समझ पाए।' वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द मैच बने सूर्या ने कहा था कि उन्हें पता है कि वनडे इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड खराब है, लेकिन कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ मिलकर उनके साथ इस पर काम कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए एक टेस्ट, 26 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सूर्या ने 8 की औसत से इकलौते टेस्ट में आठ रन बनाए हैं। इसके बाद वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने महज 24 के औसत से 511 रन बनाए हैं, जिसमें उनके खाते में दो पचासा दर्ज हैं। अब बात करते हैं टी20 इंटरनेशनल की, यहां सूर्या ने 49 पारियों में 45.64 की औसत और 174.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 1789 रन बनाए हैं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक और 14 पचासा ठोके हैं।