नई दिल्ली
 
Umran Malik को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, पहले मैच में वह महज एक ओवर गेंदबाजी कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ हाइ स्कोरिंग मैच में चार ओवर में 42 रन खर्चकर एक विकेट लिया। उमरान को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर के लिए बचाकर रखा था और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मार्क एडेर और जॉर्ज डॉकरेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में लग रहा था कि आयरलैंड आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर बड़ा उलटफेर करेगा, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड और चालाकी से भारत को मैच में जीत दिलाई।

पहली गेंद- 6 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे मार्क एडेर स्ट्राइक पर थे, उमरान ने 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ गेंद पर एडेर कोई रन नहीं बना पाए और इसके बाद आयरलैंड को पांच गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 17 रन। दूसरी गेंद (नो-बॉल)- उमरान ने 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, एक और लेंथ बॉल, जिस पर एडेर रन तो नहीं बना पाए, लेकिन उमरान का पैर क्रीज से बाहर निकल गया था, जिसके चलते यह नोबॉल हो गई। अब पांच गेंद पर चाहिए थे 16 रन।

दूसरी गेंद- 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई इस गेंद पर एडेर ने चौका जड़ा। एक्स्ट्रा कवर एरिया से ये रन आए और अब आयरलैंड को चार गेंद पर चाहिए थे 12 रन। भारतीय खेमे में इस चौके के बाद कुछ हलचल सी मच गई। तीसरी गेंद- 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद, लेकिन लाइन और लेंथ पर कंट्रोल नहीं रख पाए उमरान, एडेर ने अपने लिए रूम बनाया और एक चौका और जड़ दिया। तीन गेंद पर अब आठ रनों की जरूरत थी। टीम इंडिया के चेहरे पर टेंशन साफ झलकने लगी, फैन्स भी दांतों तले अंगुली दबाने लगे।

चौथी गेंद- 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद, जिसे एडेर ज्यादा अच्छे से पढ़ नहीं पाए, किसी तरह बल्ला अड़ाकर एक रन निकाला। अब दो गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे सात रन। पांचवीं गेंद- डॉकरेल स्ट्राइक पर आए और उमरान की यॉर्कर गेंद पर बल्ला भी नहीं लगा पाए। बाइ से आयरलैंड के खाते में एक रन जुड़ा, और भारत की मैच में शानदार वापसी हो गई। अब आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चाहिए था छक्का।

छठी गेंद- 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान ने शॉर्ट लेंथ की बॉल फेंकी, एडेर इस गेंद पर एक ही रन निकाल पाए और भारत ने मैच चार रनों से अपने नाम कर लिया। उमरान की खुशी का ठिकाना नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 104 और संजू सैमसन ने 77 रनों की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन ही बना पाई।