नई दिल्ली

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जहां सभी भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे थे, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 6ठां ही मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा ने गोल्डन डक पर आउट होकर अपना नाम एक शर्मनाक खिलाड़ियों की सूची में दर्ज कराया। इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी हैं। तिलक को इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने नंबर-3 पर ट्राई किया, मगर पहली ही गेंद पर वह क्रेग यंग को अपना विकेट दे बैठे। इसी के साथ तिलक टी20आई क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट होने वाले 28वें भारतीय खिलाड़ी बने।
 
बात गोल्डन डक पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की करें तो इस सूची में रोहित शर्मा पहले पायदान पर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 4 बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं। वहीं उनके बाद नंबर श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर का आता है जो 3-3 बार गोल्डन डक का शिकार बने। हैरानी की बात है कि इस सूची में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं है। किंग कोहली अपने करियर में अभी तक 115 टी20 मैच खेल चुके हैं, मगर वह कभी गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए।

गोल्डन डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी-

4- रोहित शर्मा
3- श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर
2- केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत
1- तिलक वर्मा, मुरली विजय, पीयूष चावला, युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, इशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रीसंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुडा, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मुनाफ पटेल, मनीष पांडे

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मेजबानों को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन पर रोक दिया। कप्तान बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलताएं मिली, वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट चटकाया।

 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 7वें ओवर में यशस्वी 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा अगली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। बारिश की वजह से खेल रुख ने तक टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 47 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।