बरेली
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के तीन सिपाहियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हो रही बातचीत के दौरान सिपाही नशे में धुत होकर बात कर रहे हैं और इंस्पेक्टर व मुंशी पर रिश्वत लेने के आरोप लगा रहे हैं। मामले में एसएसपी ने सीओ आंवला को जांच सौंपी है। पांच मिनट से ज्यादा समय के इस वायरल वीडियो में तीन सिपाही आपस में बात कर रहे हैं। उनकी बातचीत के लहजे से स्पष्ट है कि वे शराब के नशे में धुत हैं।

इसमें एक सिपाही कहता है कि उसकी मंत्री जी के यहां ड्यूटी थी लेकिन यहां लगा दी है। तभी दूसरा सिपाही थाने के मुंशी का नाम लेकर कहता है कि उसकी और कोतवाल की शिकायत करो। पहला सिपाही पूछता है कि कोतवाल पैसे ले रहा है तो दूसरा गाली देकर कहता है कि अरे खूब ले रहा है। फिर वह कोतवाल का नाम भी बताता है।

मुहर लगाने के मुंशी कितने रुपये लेता है, यह पूछने पर वह हजार और दो हजार रुपये लेने की बात कही है। कहता है कि अभी नये बैच 2021 का सिपाही है। मेरी बिरादरी का है और मेरी ही शिकायत कर रहा है। इस पर पहला सिपाही तीसरे सिपाही का नाम लेकर कहता है कि यार ये दीवान दी तो बहुत पैसे ले रहे हैं।