भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति पर दिए बयान को लेकर आज खातेगांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति हमारे और आदिवासी समाज की बड़ी नेता हैं। हम सभी उनका सम्मान करते हैं आदर करते हैं। उन्होंने जो बयान दिया था उसका संदर्भ समझना होगा।

उन्होंने रानी कमलापति का विरोध नहीं किया, उन्होंने एक संदर्भ में यह बात बोली थी। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो अपना गांव जीत सके, अपना बूथ जीत सके उसे ही हम टिकट में प्राथमिकता देंगे। इसलिए स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की बात आ रही है।  नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का सत्यानाश कर दिया भाजपा सरकार ने। नाथ ने कहा कि खातेगांव को जिला बनाने की भी मांग हो रही है, हमारी सरकार आई तो खातेगांव और उसके आसपास के लोगों से बातचीत करने के बाद जो खातेगांव के हित में होगा वह हमारी सरकार करेगी।