नई दिल्ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान आया है जिससे सियासी गलियारे मेंहलचल मच गई है। सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिन मे दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। सुप्रिया ने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली में तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा। सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 वहीं सुप्रिया से जब पूछा गया कि अजित दादा कहां हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'आप सभी चैनल वाले एक यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें। प्रदेश में कई समस्याएं हैं, राज्य में गलत तरीके से काम हो रहा है, एक कार्यक्रम रद्द करने से ऐसा कुछ नहीं होगा।
 
उद्धव गुट के नेता दावा किया है कि एनसीपी नेता अजित पवार भाजपा में शामिल हो सकते हैं जिसके बाद से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। NCP सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की कुछ दिन पहले पुणे में एक रैली थी जिसमें अजित पवार शामिल नहीं हुए, इसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें और तेज हो गईं।