नई दिल्ली
 
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की रिटेल चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के मुताबिक 30 जून 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से आय लगभग दोगुनी हो गई है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बताया कि कंपनी को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 5,031.75 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जो अब बढ़कर 9,806.89 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने यह भी कहा कि तिमाही में कोविड महामारी के तुलनात्मक रूप से कम प्रकोप के चलते उसे ज्यादा लाभ हुआ है।

आपको बता दें कि डी-मार्ट के स्टोरों की संख्या 30 जून 2022 तक 294 थी। इस रिटेल स्टोर की आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में मजबूत उपस्थिति है। उद्योगपति राधाकिशन दमानी और परिवार के नेतृत्व में कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी।