भोपाल 

 इंदौर निवासी और चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब उनके परिवार ने न्याय की लड़ाई तेज़ कर दी है. परिवार ने मामले में हत्या की आरोपी सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके कि आखिर राजा को क्यों और किस वजह से मारा गया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नार्को टेस्ट से खुलेंगे राज

राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अभी तक पूरी तरह नहीं सुलझ सकी है, लेकिन उनके परिवार का दावा है कि जिन पर शक है. उन्हें लेकर जांच अभी अधूरी है. इसी को लेकर अब राजा के परिवार ने तीन वरिष्ठ वकीलों की नियुक्ति की है, जो पूरे मामले को कानूनी रूप से मजबूती से आगे बढ़ाएंगे.

परिवार की ओर से बताया गया कि वे सबसे पहले शिलांग हाईकोर्ट में सोनम और राज के नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए अपील करने जा रहे हैं. यदि वहां से अपील खारिज होती है, तो वे दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और उसके लिए अलग से वकील तैनात किया गया है.

राजा के छोटे भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम सिर्फ जानना चाहते हैं कि हमारे भाई राजा को आखिर क्यों मारा गया? हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. यदि कुछ लोग सच छिपा रहे हैं, तो नार्को टेस्ट के जरिए वह सामने आ सकता है. हम किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे, लेकिन सच का सामने आना जरूरी है.”

परिजनों का यह भी कहना है कि केस में कई ऐसे पहलू हैं जो अभी तक जांच एजेंसियों की नजर से छूटे हैं या उन्हें नजरअंदाज किया गया है. ऐसे में नार्को टेस्ट जैसी वैज्ञानिक विधियों की मदद से उन सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जो अब तक अनुत्तरित हैं.

राजा रघुवंशी की हत्या ने न केवल इंदौर बल्कि प्रदेशभर में हलचल मचा दी थी. अब जब परिवार हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने को तैयार है, तो यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. परिजनों की इस कानूनी पहल से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस की सच्चाई सामने आएगी.

हत्या में बड़ा नेटवर्क शामिल होने का शक विपिन ने कहा
 राजा की हत्या सोनम और राज ने क्यों की, ये अभी तक सामने नहीं आया है। मुझे शक है कि इसमें बड़ा नेटवर्क शामिल है। नार्को टेस्ट से इस नेटवर्क का खुलासा होगा और वजह भी सामने आएगी।

कहीं न कहीं मुझे लगता है कि उन्होंने राजा को मारने के लिए वकील या पुलिस की सलाह ली होगी या तांत्रिक क्रिया की होगी। इनका नेटवर्क बड़ा है, जो बाहर नहीं आ रहा है। मैं इसी हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच पहले दिल्ली और फिर वहां से शिलॉन्ग जाऊंगा।

विपिन रघुवंशी ने कहा- मेघालय पुलिस नार्को टेस्ट नहीं कराना चाहती है, हमें उसमें कोई परेशानी नहीं है। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार्रवाई पर कोई संदेह नहीं है। मैं उनके काम से संतुष्ट हूं, लेकिन मैं भाई होने का पूरा फर्ज निभाऊंगा।

सोनम ने धोखा दे दिया विपिन ने कहा
हमने राजा को छोटे से बड़ा किया। उसका पूरा बचपन देखा। धूमधाम से शादी की। उसकी शादी को लेकर हम बहुत खुश थे, लेकिन हनीमून से लापता होने के बाद सारी चीजें बदल गईं। फिर उसकी मौत का पता चला।

हमने कभी सोचा भी नहीं था कि राजा के साथ ऐसा होगा। सोनम ने धोखा दे दिया। अगर किसी हादसे में राजा चला जाता तो इतना दुख नहीं होता, जितना आज हो रहा है। 6 जुलाई को देवशयनी ग्यारस पर पूरे परिवार ने उसके लिए उपवास भी रखा।

विपिन ने बताया कि राजा की शादी के वक्त घर के गेट पर जो बंदनवार लगाया था, वह आज भी लगा है। शादी के बाद उसका कमरा सजाया था, वह आज भी वैसा ही सजा है। जब तक राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा, उसकी हत्या की वजह हमें पता नहीं चलेगी, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।

सोनम के भाई से मांगी शादी की फोटो विपिन ने कहा- सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि मैं आप लोगों के साथ हूं। राजा को न्याय दिलाने की बात कही थी। अगर वह अपनी बात पर टिका रहता है तो हमें कोई तकलीफ नहीं होगी। अगर वे लोग बदलेंगे तो वैसा ही हो जाएगा, जैसा सोनम ने हमें धोखा दिया है।

गोविंद को जो करना है, वह करे लेकिन हमें दिया वचन न तोड़े। कुछ दिन पहले मेरी गोविंद से बात हुई है। हमने उससे राजा और सोनम की शादी की फोटो वाली पेनड्राइव मांगी है। उसमें राजा की कई यादें हैं। हो सकता है कि उन फोटोज में हमें कुछ क्लू मिल जाए।