मुंबई

 विक्टर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म शुभ मंगल सावधान के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है। फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है, जबकि फिल्म में यामिनी सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं।

फिल्म शुभ मंगल सावधान में प्रदीप पांडेय चिंटू, संयोगिता और यामिनी सिंह के साथ आस्था सिंह, देव सिंह, बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। इस फिल्म का संगीत झा, छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने दिया है। डीओपी गोला लिंगा बाबू यादव हैं। एडिटर दीपक जौल हैं। फिल्म के गानों के लिरिक्स प्यारेलाल कवि जी, राकेश निराला, उमा लाल यादव, प्रकाश बारूद और छोटू यादव ने लिखे हैं। एक्शन एस मल्लेश का है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है। एसोसिएट डायरेक्टर राहुल द्विवेदी हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रशांत द्विवेदी हैं।