हर गरीब के पास होगी अपनी जमीन, माइनिंग एवं मेडिकल कॉलेज में पढ़कर यहां के नवजवान देश और दुनिया में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा- शिवराज

रविवार को सिंगरौली के लिए रहा ऐतिहासिक दिन, 25 हज़ार हितग्राहियों को मिला जमीन का पट्टा

सिंगरौली
अब रक्षा से जुड़े सभी हथियार भारत अपनी धरती पर बना कर आत्मनिर्भर बनेगा। भाजपा की सरकार आते ही पूरे विश्व में भारत का स्तर बढ़ा है और अर्थव्यवस्था के मामले में भी 2027 तक भारत दुनिया के तीसरे पायदान पर होगा। यह कहना था भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का। सिंगरौली के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक था। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज रविवार दोपहर तय समय अनुसार दोपहर 1 बजे एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुँचे। रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के सिंगरौली प्रवास को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनमानस में खासा उत्साह दिखा। ग्राम गड़हरा समेत सभा स्थल एनसीएल ग्राउंड बिलॉजी लोगों से खचा- खच भरा रहा। दोपहर 1 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम गड़हरा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25 हजार 412 गरीब परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इसके लिए सरकार द्वारा हितग्राहियो को 421 एकड़ भूमि का निःशुल्क वितरण किया गया।
जिले में 408 करोड़ 4 लाख की लागत से 5 बड़े निर्माण कार्यो की सौगाते देने आए रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने इसके बाद एनसीएल ग्राउंड पहुँचकर लोगों के बीच शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन,
माईनिंग इंजिनियरिंग कालेज, बरगवा रेलवे क्रासिंग, 2 सीएम राइज विद्यालय का शिलान्यास एक साथ रिमोट कंट्रोल से किया। इससे पूर्व पहुंचते ही उन्होंने कन्या पूजन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आम जनमानस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिवराज की सरकार बहुत अच्छा और पुनीत कार्य करने में लगी है। यही कारण है कि आज इस जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाएं शुरू करके भाजपा ने गरीबों का भला करने का काम किया है। यही नहीं किसान सम्मान निधि में भी प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले की सरकार में राजनेताओं द्वारा स्वयं कहा जाता था कि अगर किसी योजना के लिए 100 पैसे दिए जा रहे हैं तो उसमें मात्र 14 पैसे ही लोगों तक पहुंचे हैं। भाजपा ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सिस्टम में ही बदलाव किया। अब दिल्ली में बैठकर भी हर किसी को खाते में पूरा भुगतान मिलता है। उन्होंने आगे उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि देशभर में 648 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। साथ ही अब प्रतिदिन 37 किलोमीटर सड़क का निर्माण भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं मोबाइल, कार और रक्षा से जुड़े व्यापार के मामले में अब देश आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में 2027 तक भारत तीसरे पायदान पर होगा, वही 2047 तक अमेरिका और चाइना को पीछे छोड़ भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के शीर्ष पर होगी। अपने उद्बोधन में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की इस अखंड भारत में वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। जो लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने में लगे हैं। भारत पहले से ही अखंड है और यहां लोगों में सौहार्द है। उन्होंने कहा कि राहुल क्या जाने प्यार क्या होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज बनाने के लिए किया जाना चाहिए और सत्ता हमेशा जनता के विश्वास से पैदा होती है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को भी हितग्राहियों को पट्टा वितरण के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि सिंगरौली जिले में सबसे ज्यादा करीब 25500 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया है। वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2008 में सिंगरौली को जिला बनाया गया था तभी से यहां के विकास की यात्रा आरंभ हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस जिले में माइनिंग एवं मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ यहां नौकरी पा सकेंगे एवं जो बच्चे पढ़ने में मेधावी होंगे उन्हें कॉलेजों में निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने गरीब मध्यमवर्गीय बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए इस माइनिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने की व्यवस्था की बात कही है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज खुल जाने से यहां के लोगों को इलाज के लिए दूरदराज जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बीते समय में इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश में 29 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। भविष्य में सिंगरौली रीवा एवं जबलपुर में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। उन्होंने कहां की आगामी समय में कोई भी गरीब बिना जमीन पर नहीं रहेगा। सभी को निशुल्क प्लॉट दिया जाएगा। ग्रामीण अंचलों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी मल्टी स्टोरी बनाकर गरीबों को जमीन एवं आवास मुहैया कराने की योजना तैयार की जाएगी। जिससे कि वह भूमि हीन न रहे। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश को भी 38 लाख मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 34 लाख मकान बनकर तैयार भी हो चुके हैं। पिछले एक दशक से सड़क से वंचित यहां के लोगों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली सीधी सड़क के निर्माण में बीते समय में कई खामियां आई हैं। इसके बाद नए सिरे से ठेकेदार को उसे बनाने का कार्य दिया गया था उसे भी दुरुस्त करके जल्दी ही इस सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा समारोह में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मतृ वंदना योजना तथा अन्य योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया गया।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिर्षकान्त देव सिंह, सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक रामलल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, अमर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता सहित तमाम जन-प्रतिनिधि के साथ करीब 50 हज़ार लोग मैदान में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री का यह दौरा जिसमें लोगों के लिए करोड़ों की सौगातें यहां की जनता को कितना लुभायेगगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा।