रायपुर

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की हिदायत दी है. बघेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है – कार्यकर्ता साथी तैयार रहें. 6 महीने, 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.

भूपेश बघेल ने आगे लिखा है कि फड़नवीस इस्तीफा दे रहे हैं. योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं. सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं, जिसे राहुल गांधी लेकर चले हैं.