भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के दौरान परिचालनिक आवश्यकताओं के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त, आंशिक रूप से निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की गई ट्रेन
1.गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025 को निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
1.गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को खजुराहो स्टेशन पर 23.05 बजे  शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
2.गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की दिनांक 29.01.2025, 30.01.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को खजुराहो स्टेशन से 21.30 बजे प्रारंभ/शोर्ट ओरिजीनेट होगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।