आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनके आवास की ओर मार्च किया जाएगा.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगरा में उनके आवास तक मार्च करेंगे. करणी सेना की रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिले और शहरों से लोग पहुंचने शुरू हो गए. इस रैली के लिए लगभग 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है और हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी करणी सेना की रैली में शामिल होने आगरा पहुंचे हैं.

ओकेंद्र राणा का ऐलान अगर 5 बजे तक मांगे पूरी नहीं तो होगा शक्ति प्रर्शन

 ओकेंद्र राणा ने ऐलान किया कि अगर शाम 5 बजे तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो शक्ति प्रदर्शन होगा। सपा संसद भवन तक मार्च करेगी। उन्होंने शपथ ली कि 2027 में हम सपा का बहिष्कार करेंगे। वोट नहीं देंगे। शाम 5 बजे के बाद तैयार रहें। मार्च होगा।

 करणी सेना कली है, ये बीजेपी वाले हैं; बोले अखिलेश

 अखिलेश यादव ने कहा है, "अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं। रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।"

युवक ने अखिलेश यादव को गोली मारने की दी धमकी

 आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली के दौरान एक युवक का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी। उसने कहा कि भारत पूर्वजों का अपमान नहीं सहेगा।

 रामजी लाल सुमन से मिलने 19 अप्रैल को आगरा आएंगे अखिलेश यादव

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान से राजनीति गर्म हो गई है। BJP और विपक्ष के नेता आपस में बयानबाजी कर रहे हैं। करणी सेना के सदस्‍यों ने शुक्रवार को रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा जाएंगे। वे दोपहर 11:30 बजे सांसद रामजीलाल सुमन के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से मिलेंगे। अखिलेश यादव का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि रामजीलाल सुमन के बयान पर विवाद हो रहा है। BJP इस बयान का विरोध कर रही है और राजपूत समाज के लोग भी नाराज हैं। हालांकि, सपा ने अपने सांसद का समर्थन किया है।

रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। BJP ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। राजपूत समुदाय के लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई है. लेकिन, सपा ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि जब इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो हम भी इतिहास की बात करेंगे।

'मेरी जान को खतरा'

इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है. लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है. मेरा विचार है, यह मेरे ऊपर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा था, इसलिए मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था. पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है.

हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर

पुलिस किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए कमर कस चुकी है. एडीसीपी संजीव त्यागी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और अधिकारी सभा स्थल से लेकर सुमन के घर तक के पूरे रूट पर तैनात किए गए हैं.

सभा स्थल से लेकर सांसद रामजीलाल सुमन के घर तक की पूरी दूरी को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. सात थाना क्षेत्रों की सड़कें इस रूट से गुजरती हैं, जिन पर सीसीटीवी निगरानी और फिजिकल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. जवानों को अतिरिक्त लाठियां और हेलमेट भी वितरित किए गए हैं, और सुरक्षा वाहनों पर लोहे की जालियां लगाई गई हैं.

26 मार्च को हुआ था बवाल

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. इससे पहले करणी सेना ने 26 मार्च को रामजी लाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. घटना के संबंध में 27 मार्च को आगरा के हरिपर्वत थाने में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे.