नई दिल्ली

मोदी सरकार के पूरे 9 साल होने को हैं। 26 मई को नरेंद्र मोदी को पीएम बनकर केंद्र की सत्ता संभाले हुए 9 साल हो जाएंगे। इन नौ साल में विकास की राह में लोगों की नजरों में महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई बड़े पत्थर हैं। एक सर्वे में 57% लोगों ने मोदी सरकार को महंगाई रोकने में खराब और 33% ने अच्छा बताया। यह राय लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के सहयोग से एनडीटीवी के एक विशेष सर्वेक्षण में देखने को मिली। यह सर्वे 10 से 19 मई के बीच 19 राज्यों में किया गया था।

सर्वे छोड़िए, हकीकत पर आइए

चलिए ये तो रही सर्वे की बात। आइए हम आपको सरकार के ही आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल में आटे-तेल-दाल से लेकर नमक-चीनी-चाय तक के भाव कितना बढ़े या घटे।
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबयाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 मई 2019 को चावल का औसत खुदरा रेट 31.07 रुपये था। पिछले 4 साल में 26 फीसद से अधिक महंगा होकर 39.19 रुपये पर पहुंच गया है। अगर गेहूं की बात करें तो पिछले 4 साल में 22 फीसद बढ़कर 23.63 रुपये से 28.86 रुपये पर पहुंचा है। इसी तरह गेहूं का आटा भी 31.49 फीसद उछल कर  25.98 से 34.16 रुपये पर पहुंच गया है। आटा-चावल के बाद अब आते हैं दाल की कीमतों पर।