एमबी पावर सीएसआर हर वर्ष की भांति स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने परियोजना प्रभावित गांव में स्वास्थ्य सम्बन्धी कई गतिविधिया करती आ रही हैI स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधि से ग्रामीणो को डॉक्टर से मुफ़्त जंIच, दवाई एवं अन्य फ़ायदे मिल रहे हैं| ओपीडी सेवओं में सीएसआर के डॉक्टर प्रतिदिन अपने टीम के साथ ओपीडी वैन में पहले से ही तय किये गये गांव में शिविर का आयोजन करते हैंI
बता दें, कि पिछले एक वर्ष में सी एस आर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आसपास के 27 गाँव में 272 शिविरों का आयोजन किया गया है, जिन शिविरों में कुल 15000 से अधिक ग्रामीण लाभन्वित हुए हैं| एमबी पावर सीएसआर द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन “जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एक्शन, रायपुर” के सहयोग से कर रहा है, जिनमें स्थानीय क्षेत्रों में डेंटल, हाईपरटेंशन एवं डायबिटीज, आर्थोपेडिक्स, त्वचा रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, गैर-संचारी रोग (एनसीडी) आदि विषयों पर बहुविशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किए जा रहे है। माह फरवरी 2025 से अब तक 59 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 28 गांवों को कवर करते हुए लगभग 3500 मरीजों को लाभ मिला है।
इन शिविरों में निःशुल्क प्राथमिक जांच, निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क दवाइयों का वितरण तथा ज़रूरतमंद मरीजों को जिला अस्पताल हेतु रेफरल की सुविधा भी दी जा रही है। सीएसआर टीम अधिक से अधिक गांवों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है, क्योंकि कुल 170 शिविरों का आयोजन निकटवर्ती गांवों में प्रस्तावित है।
स्थानीय लोगों की नेत्र संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु विशेष रूप से 30 गांवों में नेत्र शिविरों का भी आयोजन किया गया है। जिनमें अब तक 18 नेत्र शिविरों का आयोजन स्थानीय ग्रामों किया है, शिविरों में शामिल हुए मरीजों को विभाग द्वारा निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क दवाइयों तथा चश्मा वितरण भी कराया जा रहा है। इस आयोजन के लिए सभी स्थानीय लाभार्थियों कंपनी का आभार व्यक्त किया, और आग्रह किया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रखा जावे जिससे स्थानीय जनों को स्वास्थ्य का लाभ मिलता रहे।