नई दिल्ली
टीवी के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि वे अपने बैनर 'ड्रीमियाटा ड्रामा' के तहत दो नए शो लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। वे अपने दो नए शोज 'लवली लोला' और 'रफ़ू' लेकर आ रहे हैं और इनमें कई शानदार कलाकार हैं, जिनमें लवली लोला के लीड रोल में गौहर खान और 'रफ़ू' में लीड रोल में आयशा खान हैं।
हाल ही में सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो, गौहर खान और आयशा खान नजर आ रही हैं और वे तीनों 'झल्लाह वल्लाह' की धुन पर थिरक रही हैं। तीनों की चाल और डांस ने पहले से ही उन लोगों में उत्साह जगा दिया है जो इन नए शोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरगुन ने लिखा, 'बेस्ट से सीखा, लोला और निक्की कल रात मजेदार थीं। जल्द ही @dreamiyatadramaa पर मिलते हैं।'
गौहर ने किया कमेंट
गौहर लिखती हैं, 'ए-1 इंसान, अद्भुत मेकर और सुपर टैलेंटेड कलाकार, क्या कॉम्बो है @सरगुनमेहता @ravidubey2312 #muchlove। और क्या पार्टी है।'
गौहर खान का 'लवली लोला'
गौहर खान, ईशा मालवीय जल्द ही 'लवली लोला' में दिखाई देने वाली हैं जबकि आयशा खान नए शो 'रफू' में दिखाई देंगी। दोनों शो ड्रीमियाता ड्रामा की अनूठी और बेहतरीन कहानियां पेश करने के लिए तैयार है।
सरगुन और रवि के दो शोज
रवि दुबे और सरगुन मेहता के नए लॉन्च किए गए प्लेटफॉर्म 'ड्रीमियाता ड्रामा' और इसके पहले शो 'लवली लोला' को लेकर चर्चा चरम पर पहुंच गई है। टैलेंटेड एक्ट्रेस गौहर खान की अनाउंसमेंट के बाद ईशा मालवीय के भी इसमें होने को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं।