जबलपुर
 हार्ड मुरम से लोड हाईवा पलटने के कारण सरपंच पद प्रत्याशी समेत चार लोग हो गए। घटना सूरतलाई बिलखरवा माढ़ोताल में बुधवार शाम की है। हाइवा पलटने के बाद उसके नीचे चार बच्चों के दबे होने की आशंका से पुलिस व नागरिकों के हाथ पांव फूलते रहे। करीब छह घंटे चले रेस्क्यू के बाद हाईवा को क्रेन की सहायता से उठाया जा सका। हाईवा उठाने के दौरान दो छोटी क्रेनों का दम फूल गया था, जिसके बाद ज्यादा क्षमता वाली बड़ी क्रेन का सहारा लिया गया। घंटों चले रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर तमाशबीनों का तांता लगा रहा। हाईवा पलटने के कारण मालती नट व सितारी नट के घर क्षतिग्रस्त हो गए।

हवा में आए पहिए-

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि सूरतलाई बिलखरवा नट बस्ती में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण के बाद दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं डाली गई थी। जिसके कारण कीचड़ व गंदगी हो रही थी। ग्रामीणों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत सूरतलाई के सरपंच पद प्रत्याशी सुरेश उर्फ बड़े पटेल द्वारा सड़क के किनारों पर हार्ड मुरम डलवाई जा रही थी। बुधवार शाम करीब चार बजे हाईवा एमपी 20 एचबी 8063 में लोड हार्ड मुरम लेकर चालक नट बस्ती पहुंचा। सड़क के किनारे मुरम उतारने की कोशिश के दौरान हाईवा पलट गया। हाईवा की ट्राली के चार पहिए हवा में आ गए।