नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा एक साथ कर रही है। टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम खेल रही है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी टीम को इंग्लैंड में टेस्ट मैच में खेलना है। भारत टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने को आखिरी रूप दे रहा है और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। स्वान ने कहा, "उनका लक्ष्य टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करने का है। ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिसे मैं जानता हूं जो बैक अप बनकर रहना चाहता हो। इस खिलाड़ी के आंकड़े ही उनके लिए बोलते हैं। यह बेहद रोचक बात है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना अच्छा वक्त बिताने के लिए मिला है, उनके स्तर के मुताबिक आइपीएल में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था।"

"अब तो ऐसा है कि वो सोच रहे होंगे कि मैं एक बैकअप खिलाड़ी नहीं हूं, वह सोच रहे होंगे कि मैं तो अब इस टी20 विश्व कप में बतौर ओपनर पहली पसंद के तौर पर ही जाने वाला हूं। उनको अपने बारे में सोचने के लिए लोगों को मजबूर करते रहना होगा। विराट कोहली को वापस लौटना है, रोहित शर्मा को टीम में आना है। शिखर धवन भी एक वक्त टीम की कप्तानी कर चुके हैं, इस बात को इतने दिन नहीं हुए अभी, लेकिन अब वह दूर दूर तक नजर भी नहीं आ रहे।" इशान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग का मौका मिला। उन्होंने दोनों हाथों से इसका फायदा उठाते हुए सीरीज में 2 अर्धशतक के साथ 206 रन बना डाले। 21 चौके और 11 छक्के के साथ इशान दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

"मैं तो इस भारतीय टीम के साथ लगातार यह बात कहता रहता हूं, चीजों कुछ महीनों में ही बदल जाती हैं। आप टीम में कुछ नया लेकर आते हैं और अचानक से पहले से मौजूद खिलाड़ियों पर दबाव बनने लगता है। इशान किशन के पास काफी अच्छा मौका होगा क्योंकि टी20 क्रिकेट में टीम के ओपनर को बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छी जगह मिलती है।"