नई दिल्ली
इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 (DLS) रनों से हराकर सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। अब उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया वर्सेस स्कॉटलैंड मैच पर टिकी है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद उनके 5 अंक हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर है।

 वहीं स्कॉटलैंड इतने ही अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो बेहतर नेट रन रेट के चलते इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंच जाएगा, वहीं अगर स्कॉटलैंड उलटफेर कर कंगारुओं को हैरान करता है तो उन्हें अगले राउंड का टिकट मिल जाएगा। बात मुकाबले की करें तो बारिश से बाधित यह मैच 10-10 ओवर का हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए, जिसके जवाब में नामीबिया 84 ही रन बना सका।