छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना कोतवाली पुलिस को रात्रि भ्रमण के दौरान छतरपुर नगर में बड़ा तालाब के पास चौपाटी में एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई।
कोतवाली पुलिस टीम बड़ा तालाब के पास चौपाटी पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के पास एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। आरोपी अमित सिंह चौहान पिता महेंद्र सिंह निवासी ग्राम हमा थाना ओरछा रोड जिला छतरपुर से अवैध हथियार जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अमित सिंह चौहान के विरुद्ध अवैध शराब अवैध हथियार मारपीट जैसे डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक नरेश परिहार, अभय, राकेश की मुख्य भूमिका रही।