भोपाल
इस सत्र से मप्र बोर्ड के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी ठीक परीक्षा के समय विषय में बदलाव नहीं कर सकेंगे। अभी तक विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने के दिन तक विषय में बदलाव करते रहे हैं। इस व्यवस्था के साथ ही अब परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के सात दिन बाद ही विद्यार्थियों को डमी प्रवेश पत्र और नामांकन कार्ड जारी कर दिया जाएगा, ताकि कोई भी त्रुटि होने पर तत्काल संशोधन किया जा सकें। इस संबंध में मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने प्रवेश नीति 2022-23 जारी कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

इस बार मंडल ने बोर्ड परीक्षा फार्म के आवेदन में बदलाव करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि डमी प्रवेश पत्र एवं नामांकन कार्ड जारी इसलिए किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी त्रुटि होने पर उसमें सुधार किया जा सके। डमी प्रवेश पत्र को स्कूल प्राचार्यों द्वारा डाउनलोड कर विद्यार्थियों को मिलेंगे। संशोधन कराकर प्राचार्य को घोषणा पत्र मंडल को भेजना होगा। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि इस बार परीक्षा के समय ना तो प्रवेश पत्र और ना ही विषय में कोई संशोधन होगा।

बता दें कि प्रतिवर्ष 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

नौवीं में नामांकन 15 जुलाई से शुरू होंगे
इसके अलावा मंडल के स्कूलों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का नौवीं में नामांकन 15 जुलाई से 30 सितंबर तक हो सकेगा। वहीं नौवीं के नामांकन के आधार पर विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा का फार्म 15 जुलाई से 30 सितंबर तक भर सकेंगे। 15 दिसंबर के बाद परीक्षा फार्म भरने पर 10 हजार रु पये विलंब शुल्क लिया जाएगा। वहीं अन्य बोर्ड के छात्रों को आनलाइन दस्तावेज अपलोड करना होंगे।