नई दिल्ली

भारत के लिए वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। यह सवाल आज से नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले से पूछा जा रहा है। पिछली बार अंबाति रायुडू यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, मगर वर्ल्ड कप के आते-आते उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया और अंत में विजय शंकर को 3D प्लेयर के रूप में चुना गया। अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रेयस अय्यर को इस पोजिशन के लिए तैयार किया गया था और दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने नंबर-4 की भूमिका को बखूबी अदा किया था। मगर उनकी चोट भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। श्रेयस अय्यर एनसीए में लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप तक वह फिट हो जाएंगे। मगर भारत को उनके बैकअप के बारे में भी सोचना होगा। अगर वर्ल्ड कप तक अय्यर फिट नहीं हो पाते तो उनकी जगह कौन ले सकता है? जब यह सवाल भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से पूछा गया तो उन्होंने अपनी राय रखी।

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 की पोजिशन के लिए सूर्यकुमार यादव से लेकर संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के टेस्ट हुए। वहीं टी20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने कुछ शानदार पारियां खेलकर आर अश्विन जैसे क्रिकेटरों को इंप्रेस किया। मगर धवन को लगता है कि नंबर-4 की पोजिशन काफी अहम होती है और इस भूमिका को सूर्यकुमार यादव जैसा अनुभवी खिलाड़ी ही संभाल सकता है।

पीटीआई से बात करते हुए गब्बर ने कहा 'मैं सूर्या के साथ नंबर-4 के लिए जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।' वहीं धवन ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों पर भी नजर रहेगी। बता दें, पिछले वर्ल्ड कप में रोहित गजब की फॉर्म में थे उन्होंने 2019 संस्करण में 5 शतक जड़े थे।

धवन ने कहा 'साथ ही, वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि विश्व कप में शुभमन गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक और बल्लेबाज जिस पर नजर रहेगी वह रोहित शर्मा होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया था।'