कराची

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए बेताब क्रिकेट फैन्स इस वनडे टूर्नामेंट को करीब से देखेंगे. आज (19 फरवरी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जिसके साथ ही टूर्नामेंट का आगाज होगा.

शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकाएं देखने को मिली हों, लेकिन एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिए उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जाएंगी. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था.

मैच से पहले कीवी टीम को बड़ी राहत मिली है, जहां उनके स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पूरी तरह फिट हो गए हैं। ऐसे में टीम कराची में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

पिछले सप्ताह लाहौर में वनडे ट्राई सीरीज के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय रविंद्र के माथे पर गंभीर चोट लग गई थी और वह सीरीज में आगे नहीं खेल पाए। उनको लेकर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम लैथम ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम उनकी रिकवरी में जल्दबाजी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैच से पहले एक बार फिर से उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. दो चिरप्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले को 'महामुकाबला' नाम दिया जाता है. ऐसा मुकाबला जिसमें दोनों ओर की भावनाएं उमड़ेंगी, यादों की परतें खोली जाएंगी. इतना ही नहीं मैच के दौरान और इसके बाद भी सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के आंकड़े

आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में आज तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम तीन बार आमने-सामंने हुई है और तीनों ही मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 2000 में आमने-सामने हुई थी और वो मैच नैरोबी में खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।

उसके बाद दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 2006 में हुई थी। ये मैच मोहाली में खेला गया था। वहां भी कीवी टीम ने 51 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे आखिरी मुकाबला साल 2009 में खेला गया था। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब इन आंकड़ों को देखने के बाद अब यह कहना गलत नहीं होगा कि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कीवी टीम का दबदबा रहा है।
ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान को मिली थी हार

वहीं दोनों टीमों के हालिया रिकार्ड्स की बात करें तो हाल ही में एक दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक ट्राई सीरीज खेला गया था। इस ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीतने में कामयाब रही थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि 19 फरवरी को जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां रिजवान एंड कंपनी किस अप्रोच के साथ मैदान पर उतरती है।

भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, लेकिन एक चूक उसके सारे समीकरण बिगाड़ सकती है. ऐसा ही कुछ वनडे वर्ल्ड कप-2023  फाइनल में हुआ, जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम खिताबी मैच हार गई थी.

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-इंग्लैंड का हाल

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना आई है, लेकिन उसके पास वनडे प्रारूप की जरूरतों पर खरे उतरने वाले बल्लेबाज हैं.

इंग्लैंड के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म हावी है. लेकिन जोस बटलर, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन से एक आखिरी बार उसी चिर परिचित प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है या हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे युवा खिलाड़ी नया रास्ता बना सकते हैं.

न्यूजीलैंड भी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों के साथ उतरी है. केन विलियमसन ट्रंपकार्ड हैं और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी खिताब दिला सकेंगे.

अफगानिस्तान-बांग्लादेश को हल्के में ना लें

साउथ अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती, लेकिन हाल ही में कोई खिताब नहीं जीत पाई और इस कमी को पूरा करना चाहेगी. इसी तरह पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ मैच को लेकर जज्बाती होने से उबर जाए और उसे ही आखिरी किला नहीं माने तो खतरनाक साबित हो सकता है. उसके पास आला दर्जे का तेज आक्रमण और फखर जमां तथा सलमान अली आगा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.

अफगानिस्तान की जीत को अब उलटफेर नहीं माना जाता है. राशिद खान, आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर रहे अजमतुल्लाह उमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे मैच विनर उसके पास हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश 2007 वनडे वर्ल्ड कप में उलटफेर कर चुका है और उसे दोहराना चाहेगा.

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे