नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को तीन ऑडियो जारी करते हुए उत्तम नगर के विधायक पर गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली का आरोप लगाया है। नरेश बालियान ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह मामला कई साल पुराना है और फर्जी है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने इसे गलत, ट्रैप और धमकी बताते हुए चैनलों से हटवाया था। कथित ऑडियो क्लिप्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

गौरव भाटिया और वीरेंद्र सचदेवा ने एक ऑडियो क्लिप को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाते हुए कहा कि ऐसे तीन ऑडियो उनके पास हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जा रहा है। भाजपा के प्रवक्ता ने कहा, ' हम ऑडियो क्लिप जारी कर रहे हैं जो आम आदमी पार्टी के वसूली करने वाले विधायक नरेश बालियान की एक गैंगस्टर के साथ बातचीत है। ऐसा व्यवहार है जैसे एक माता के दो भाई। एमएलए बोल रहा है कि फलाना बिल्डर है इससे रुपए वसूल लें और साठगांठ देखिए ऑडियो क्लिप में बिलकुल स्पष्ट है। अंदर डर भी है कहते हैं कि दूसरे फोन पर बात करते हैं, सिग्नल में बात करते हैं, पकड़े ना जाएं। बिल्डर से कहा जा रहा है कि हवाला के माध्यम से रुपए बांट लेंगे आपस में।' भाजपा ने यह आरोप ऐसे समय पर लगाया है जब एक दिन पहले ही विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला किया था।

गौरव भाटिया ने कहा कि अराजक पार्टी को समझना होगा कि आपको जनता ने इसलिए नहीं चुना है कि कभी आप शराब घोटाला करें और कभी वसूली रैकेट चलाएं। भाटिया ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की सहमति के बिना नहीं हो सकता है, क्योंकि कुछ समय पहले भी नरेश बालियान का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें इसी तरह की वसूली कर रहे थे। यह दूसरी बार है। मतलब यह एक सिंडिकेट है। गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता आज त्रस्त है और बदलाव की बेला है। गुंडों और अपराधियों का कुछ दिन का खेला है। उन्होंने मांग की कि नरेश बालियान को पार्टी से निष्कासित किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

नरेश बालियान ने क्या कहा?
बालियान ने भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'माननीय हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इसे गलत और ट्रैप और धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था, ये कई साल पुराना मामला है , जब केजरीवाल जी ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं, माननीय कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो हटवाया था , बाकी तुम्हें ऐसे देख कर मजा आ रहा है, कुछ काम धाम कर लिए होते तो आज कुछ फर्जी करने की जरूरत नहीं होती। करते रहो मुझे मजा आ रहा है, मनोरंजन हो रहा है। पुलिस तुम्हारी , CBI तुम्हारी और भौंक भी रहे हो तुम। आप विधायक ने 2023 की एक खबर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'भाजपा के कुकर्मियों ये कोर्ट का आदेश पढ़ लो तुम्हारे मनोहर कहानियों की खबर पर, और अपनी बकवास चालू रखो और मनोरंजन करते रहो, इस बार 3 सीट भी तुम्हे नहीं लाने देंगे।' नजफगढ़ ड्रेन में नाक डुबा लो।'