भोपाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिशन-29 को पूरा करने में लगी है। वहीं, कांग्रेस भी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। इसके चलते प्रदेश में राजनीतिक दलों के दिग्गजों का जमावड़ा लगातार जारी है। कभी पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी का एमपी दौरा होने वाला है।

दरअसल, प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टी के दिग्गज प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए एमपी का दौरा कर रहे हैं। जहां 30 अप्रैल को राहुल गांधी भिंड में रैली करेंगे। वहीं, तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले पीएम मोदी मालवा-निमाड़ को साधने के लिए धार, बड़वानी का दौरा करेंगे।

फूल सिंह बरैया के लिए रैली करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी का एक बार फिर एमपी दौरा होने वाला है। कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड में रैली करेंगे। यहां पर वह कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के लिए प्रचार करने के लिए आएंगे। पार्टी ने भिंड लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है। बरैया फिलहाल भांडेर से विधायक है। इस दौरे पहले भी राहुल गांधी एमपी के मंडला और शहडोल में दौरा कर चुके हैं। उनको सतना में भी आना था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते यहां नहीं आ सके।

6 मई को पीएम मोदी का होगा दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी तीसरे चरण की सीटों के लिए पहले ही चुनाव प्रचार पूरा कर चुके हैं। वह यहां की कुछ सीटों में जनसभा के साथ भोपाल लोकसभा सीट पर रोड शो कर चुके हैं। अब उनका ध्यान चौथे चरण के वोटिंग की तरफ है। इसके लिए वह अब 6 मई को मालवा-निमाड़ को साधने की कोशिश करेंगे। इसके लिए वह मालवा-निमाड़ के धार और बड़वानी सीट पर रैली करेंगे। बीजेपी ने खरगोन-बड़वानी सीट पर सांसद गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, धार में पूर्व एमपी सावित्री ठाकुर को मौका दिया है। इन सीटों पर दौरा कर पीएम मोदी मालवा-निमाड़ की 8 सीटों को साधेंगे।

5 दौरे कर चुके हैं पीएम मोदी
मिशन-29 को पूरा करने के लिए पीएम मोदी इससे पहले 5 दौरे कर चुके हैं। जिनमें 7 अप्रैल को जबलपुर में आशीष दुबे के लिए प्रचार करने के साथ महाकौशल को साधना। दूसरा 9 अप्रैल को बालाघाट का दौरा। जहां भारती पारधी के लिए रैली की। तीसरा 14 अप्रैल को होशंगाबाद का दौरा। चौथा 19 अप्रैल को दमोह में राहुल लोधी के लिए प्रचार। 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल का दौरा। उनका पांचवा दौरा 25 अप्रैल को रहा। जहां वे मुरैना में शिवमंगल सिंह तोमर के लिए समर्थन रैली की।