नई दिल्ली

इंग्लैंड ने सोमवार रात तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया। मेजबान टीम की इस जीत में अहम भूमिका जॉनी बेयरस्टो ने भी निभाई। पहली पारी में जब इंग्लिश टीम ने महज 55 रन पर अपने 6 खिलाड़ी खो दिए थे तब बेयरस्टो ने आकर 162 रनों की पारी खेली और टीम के लिए संकट मोचक बने। वहीं दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 44 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली। बेयरस्टो ने इसी के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है।

इस सूची में टेस्ट सीरीज के दौरान कम से कम 300 गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है। जॉनी बेयरस्टो से पहले इस टेबल में बेन स्टोक्स 109.01 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर थे, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015-16 में 411 रन बनाकर यह कारनामा किया था। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 108.14 के स्ट्राइक रेट से 491 रन ठोके थे। अब इस सूची में जॉनी बेयरस्टो 120.12 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने 328 गेंदों का सामना करते हुए कुल 394 रन बनाए हैं।

पहले टेस्ट में फेल होने के बाद बेयस्टो ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की ठानी। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शानदार 136 रन बनाए थे, उनकी इस पारी के दम पर मेजबान टीम आखिरी दिन 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही थी। इस दौरान बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा था।