बिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर समपार फाटकों में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क उपयोगकतार्ओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने बिलासपुर मंडल संरक्षा विभाग व्दारा 4 जून से 10 जून  तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में राहगीरों को संरक्षा नियमों से संबन्धित पम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री उद्घोषणा प्रणाली द्वारा सुरक्षित फाटक पार करने के नियमों की जानकारी देकर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में  संरक्षा विभाग के अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा दल एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा जांजगीर-नैला स्टेशन के आसपास के समपार फाटकों एवं जयराम नगर स्टेशन के दोनों तरफ परसदा गेट, पाराघाट के लेवल क्रॉसिंग गेट पर पम्पलेट का वितरण कर पैदल जाने वाले नागरिक, मोटर साइकिल चालक ट्रक एवं डंपर चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श भी दिया गया ।