ब्रिजटाउन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में 8 जून को क्रिकेट जगत की दो परंपरागत चिर प्रत‍िद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बारबाडोस में भ‍िड़ंत हुई.

ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए इस मुकाबले में 201/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी इग्लैंड की टीम व‍िन‍िंग टारगेट से 36 रनों से दूर रह गई. इंग्लैंड की टीम महज 165/6 रन ही बना सकी.

एक समय इंग्लैंड की टीम मैच जीतने की स्थ‍ित‍ि में लग रही थी, लेकिन फिर उनके विकेट भरभराकर एक के बाद एक गिरते गए और कंगारू टीम ने जीत दर्ज की.

'प्लेयर ऑफ द मैच' एडम जाम्पा ने सबसे पहले अंग्रेज टीम पर हमला बोला. उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की रनचेज की कमर तोड़ डाली. ये दोनों विकेट फ‍िल सॉल्ट (37, 23 गेंद) और जोस बटलर (42, 28 गेंद) के थे. सॉल्ट और जोस बटलर ने मिलकर 43 गेंदों में 73 रनों की पार्टरश‍िप की थी.  इसके बाद तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, इंग्लैंड इसके बाद लक्ष्य से चूक गई.

इंग्लैंड के ल‍िए मोईन अली (25) और हैरी ब्रूक (20) ने कुछ हद तक संघर्ष करने की कोश‍िश की, लेक‍िन उनका यह प्रयास नाकाफी रहा. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पैट कम‍िंस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. एडम जाम्पा ने भी 4 ओवर में 28 रन लेकर 2 विकेट लिए. वहीं मार्कस स्टोइन‍िस और और जोश हेजलवुड को भी एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. ट्रेव‍िस हेड (34 रन, 18 गेंद) और डेव‍िड वॉर्नर (39 रन, 16 गेंद) ने तेज तर्रार शुरुआत की और महज पांच ओवर्स में 70 रन जोड़ ल‍िए. इसके अलावा म‍िचेल मार्श (35), ग्लेन मैक्सवेल (28), मार्कस स्टोइन‍िस (30) ने उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट ल‍िए. वहीं मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आद‍िल रशीद और ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.

बना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया, वहीं इस वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ कि किसी टीम ने 200 या 200+ का स्कोर बनाया हो. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सर्वाध‍िक स्कोर अमेरिका (USA) ने कनाडा (Canada) के ख‍िलाफ बनाया था. कनाडा ने 1 जून को डलास में पहले खेलते हुए 194/5 का स्कोर खड़ा क‍िया. जवाब में अमेरिका ने इस स्कोर को 14 गेंद  शेष रहते हुए चेज किया और 197/3 रन बनाए थे. ऐसे में यह अब तक (7 जून) तक टी20 वर्ल्ड कप का हाइएस्ट स्कोर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अजीबोगरीब रिकॉर्ड

बहरहाल, इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी बना. दरअसल, यह टी20 वर्ल्ड कप के उन मैचों में शुमार हो गया, जहां दोनों टीमों का एग्रीगेट (ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड को मिलाकर स्कोर) 366 रन बना और  किसी भी टीम की ओर से कोई अर्धशतक नहीं आ सका. टी20 वर्ल्ड कप के इत‍िहास में ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड का स्कोर इस ल‍िहाज से सर्वाध‍िक है.

टी20ई में सबसे ज्यादा रन बिना किसी व्यक्तिगत 50+ स्कोर के

388 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2013
375 माल्टा बनाम बुल्गारिया सोफिया 2020
369 अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज‍िम्बाब्वे शारजाह 2016
366 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2024 *

टी20ई वर्ल्ड कप मैच में 300+ रन बिना व्यक्तिगत 50+ स्कोर के

366 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2024 *
327 दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड ब्रिजटाउन 2010
311 आयरलैंड बनाम ओमान धर्मशाला 2016
303 इंग्लैंड बनाम भारत लॉर्ड्स 2009
303 नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका एडिलेड 2022
302 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ग्रोस आइलेट 2010