कुशीनगर

यूपी के कुशीनगर में घर में घुसे किसी अज्ञात शख्‍स ने आधी रात को जमकर तांडव मचाया। उसने अपने बिस्‍तर पर सो रही 15 साल की लड़की की गला काटकर हत्‍या कर दी। शोर सुनकर लड़की के पिता वहां पहुंचे तो उन पर भी हमला बोल दिया। धारदार हथियार से पिता के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गया। लड़की के पिता के शरीर पर सात वार पाए गए गए हैं।

घटना कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया ग्राम सभा के नौका टोला की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। नौका टोला निवासी जयनारायण सिंह पटेल के परिवार के सभी लोग छठ पूजा में रिश्तेदारी में गये थे।

जय नारायण सिंह और 15 साल की उनकी बेटी प्रिया सिंह ही घर पर थी। गुरुवार की रात घर के बरामदे में जयनारायण और कमरे में उनकी बेटी प्रिया सोई थी। परिजनों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग बारह बजे किसी ने प्रिया की गला रेत कर हत्या कर दी। शोर सुनकर पहुंचे जयनारायण पर भी हमला कर दिया और फरार हो गया। उनके शरीर पर सात जगह धारदार हथियार से घाव हुआ है। घायल जयनारायण इलाज के बाद घर पर मौजूद हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई अमित की तहरीर गांव के ही तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने दावा किया कि जल्‍द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

क्‍या बोली पुलिस
एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।