नई दिल्ली

रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं आकाश ने वर्ष 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री ली। इसके बाद पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए। वे जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। उन्हें ऐसे समय रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया, जब देश में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी है। मुकेश अंबानी अभी जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन बने रहेंगे।

आकाश की बड़ी भूमिका
आकाश अंबानी रिलायंस समूह में प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विसेज के एप्लीकेशन डेवलपमेंट में करीब से जुड़े रहे हैं। जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया, इसका श्रेय आकाश को दिया जाता है।

दिसंबर में दिए थे संकेत
28 दिसंबर 2021 को धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने कहा था, युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें सक्षम बनाना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए और बैठकर तालियां बजानी चाहिए। उन्होंने कहा था, मैं हर दिन रिलायंस के लिए बच्चों के जुनून, कमिटमेंट और समर्पण को देख और महसूस कर सकता हूं। मैं उनमें वही आग और काबिलियत देखता हूं, जो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी।