नई दिल्ली
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने श्रीलंका के हंबनटोटा स्टेडियम में अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद 47.1 ओवर में 201 रन बनाए। वहीं, अफगानिस्तान टीम 19.2 ओवर में महज 59 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी 'स्पीड गन' हारिस रऊफ ने जमकर कहर बरपाया। उन्होंने 6.2 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यह हारिस के वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी अपना खाता तक नहीं खोल सके। इब्राहिम और रहमत तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर शाहीन अफीरीद का शिकार बने। रहमानुल्लाह गुरबाज (18) और अजमतुल्लाह उमरजई (16) को छोड़कर अफगानिस्तान का कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। उमरजई रिटायर्ड हर्ट हुए। रहमानुल्लाह को रऊफ ने 14वें ओवर में पवेलियन भेजा। राशिद खान (0) भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें रऊफ ने 16वें ओवर में बोल्ड किया।

इससे पहले, पाकिस्तान ने खराब शुरुआत की। ओपनर फखर जमान ने 2 रन बनाए जबकि बाबर शून्य पर आउट हुए। वह इंटरनेशन क्रिकेट में 16वीं बार डक का शिकार बने। मोहम्मद रिजवान ने 21 और आगा सलमान ने 7 रन जुटाए। पाकिस्तान ने 62 के कुल स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि, इमाम-उल-हक (94 गेंदों में 61) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने इफ्तिखार अहमद (30) के साथ 50 और शादाब खान (39) के संग 40 रन की अहम साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान 150 के पार पहुंचा। इमाम ने 37वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। उस्मान मीर (2) और शाहीन (2) कुछ खास नहीं कर सके। नसीम शाह ने 18 रन जोड़े। अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने तीन जबकि नबी और राशिद ने दो-दो विकेट झटके।

अफगानिस्तान ने इस करारी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला है। अफगानिस्तान पुरुष वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है। अफगानिस्तन से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था। न्यूजीलैंड ने साल 1986 में पाकिस्तान के विरुद्ध केवल 64 रन बनाए थे।

पुरुष वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर

59 – अफ़गानिस्तान 2003
64 – न्यूजीलैंड, 1986
67 – जिम्बाब्वे, 2018
74 – न्यूजीलैंड, 1990
78 – श्रीलंका, 2002