नई दिल्ली  

गौतम अडानी समूह वियतनाम में पोर्ट और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में $3 बिलियन तक निवेश करने की संभावना तलाश रहा है। वियतनाम सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अडानी पोर्ट्स के सीईओ करण अडानी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद वियतनाम के प्रधानमंत्री ने भी अडानी समूह के निवेश के संकेत दिए।

$10 बिलियन तक निवेश
इस मुलाकात के बाद करण अडानी ने कहा कि भारत की बड़ी कंपनियों के लिए यह देश अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने को तैयार है। वियतनाम के प्रधानमंत्री ने अडानी समूह का देश में स्वागत किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वियतनाम में अडानी समूह लंबी अवधि में $10 बिलियन तक निवेश कर सकता है।

शेयरों में आई गिरावट
इस बीच, बुधवार को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.13 प्रतिशत तक गिर गया। ग्रुप की सात कंपनियों के शेयर बुधवार को नुकसान में बंद हुए, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर लगभग छह प्रतिशत तक गिर गया। वहीं, अडानी विल्मर का शेयर 4.99 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 2.15 प्रतिशत, अडाणी पावर का शेयर 1.63 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 1.25 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.52 प्रतिशत गिर गया। हालांकि अडानी ट्रांसमिशन का शेयर पांच प्रतिशत, अडानी टोटल गैस का शेयर पांच प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 4.98 प्रतिशत तक चढ़ गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर पिछले तीन दिन से मुनाफे में थे।