नई दिल्ली
इस सप्ताह कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देने जा रही है। साथ ही ये कंपनियां किस तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

29 मई 2023

1- आनंद राठी वेल्थ – 7 रुपये का डिविडेंड कंपनी दे रही है।
2- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स – 0.07 रुपये का डिविडेंड
3- MM Forgings – 6 रुपये का डिविडेंड

30 मई 2023

1- आईटीसी – 6.75 रुपये का फाइनल और 2.75 रुपये का स्पेशल डिविडेंड कंपनी दे रही है।
2- Rallis India – 2.5 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
3- वेदांता – 18.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

31 मई 2023

1- अडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स – 1.40 रुपये का डिविडेंड
2- डी बी कॉर्प – 3 रुपये का डिविडेंड
3- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 11.30 रुपये का डिविडेंड
 
1 जून 2023

1- Aptech – 6 रुपये का डिविडेंड
2- श्री सीमेंट – 55 रुपये का डिविडेंड
3- स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज – 0.80 रुपये का डिविडेंड
4- Trident- 0.36 रुपये का डिविडेंड

2 जून 2023

1- Havells India – 4.5 रुपये का डिविडेंड
2- इंडसइंड बैंक – 14 रुपये का डिविडेंड
3- इंफोसिस – 17.50 रुपये का डिविडेंड
4- जेएसडब्ल्यू एनर्जी – 2 रुपये का डिविडेंड
5- Mahindra CIE Automotive – 2.5 रुपये का डिविडेंड
6- Steelcast – 3.15 रुपये का डिविडेंड