नर्मदापुरम

शा. कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा नर्मदापुरम में प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में इको-क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ का विषय "land restoration, desertification and drought resilience" भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन थीम पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बाऊ पटेल ने पर्यावरण का मानव से संबंध उसका दोहन एवं संरक्षण सबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती काजल रतन ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पर्यावरण संबंधी गतिविधियां एवं इको फ्रेंडली साज सज्जा का सामान कैसे निर्मित कर सकते है और कैसे उनको अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से ला सकते हैं के बारे में बताया। इको क्लब प्रभारी डॉ.सतीश बालापुरे ने पर्यावरण का महत्व एवं इको क्लब द्वारा संचालित की जाने वाली नवीन कार्य योजना के बारे ने विस्तृत व्याख्यान दिया।श्री रजनीश जाटव एवं श्री मनोज प्रजापति ने पर्यावरणीय  पारिस्थितिक तंत्र, घटकों का महत्व बताते हुए समझाया की किसी भी तंत्र में जैविक और आजैविक घटकों का क्या महत्व होता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता,शपथ ग्रहण, साफ -सफाई, वृक्षारोपण, पक्षियां के लिए सकोरा लगाए गए, एवं छात्राओं द्वारा अपने विचार रखे गए।कार्यक्रम में डॉ राकेश निरापुरे, आकांछा पाण्डे, डॉ के आर कोसे, प्रवीण साहू, डॉ नीरज विश्वकर्मा, डॉ दुर्गा मीणा एवं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष दीक्षित रसायन शास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में रजनीकांत वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापक गणों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया