रीवा
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर रीवा से चलने वाली सूत्रसेवा की बसों में यात्रियों को पेयजल की सुविधा के लिए पीने के पानी की बाटल नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सूत्रसेवा की बसों में शासन का भी नियंत्रण हैं। रीवा से सूत्रसेवा की बसें सतना, जबलपुर एवं छतरपुर के लिए संचालित की जा रही हैं।