भोपाल
राज्य के 1317 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की यूजी-पीजी की पहली सीएलसी अंतिम चरण में है। विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि कई कालेजों की विद्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग तक नहीं की है। आज यूजी की सीएलसी में प्रवेश लेने का अंतिम दिन है।  सूबे 1317 कालेजों में प्रवेश कराने के लिये पहली सीएलसी चरम पर है। विद्यार्थी कलोजों में प्रवेश लेने में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश के 633 कालेजों के कई कोर्स में विद्यार्थियों ने अपनी च्वाइस फिलिंग तक नहीं की है। इसमें 67 सरकारी कालेज, 32 अनुदान प्राप्त और 534 निजी कॉलेज शामिल हैं।